फिल्म "द केरल स्टोरी" की शूटिंग के दौरान अदा शर्मा  40 घंटे बिना पानी पीए रहीं!  

image credit: twiter

एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म "द केरल स्टोरी" बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 

image credit: twiter

यह फिल्म अब तक 230 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। 

image credit: twiter

अदा शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं। 

image credit: twiter

हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान अफगानिस्तान में की। 

image credit: twiter

शूटिंग के दौरान तापमान -16 डिग्री था और तेज ठंडी हवाएं चल रही थीं। 

image credit: twiter

इस मौसम में शूटिंग करना बहुत मुश्किल था और अदा शर्मा को बहुत संघर्ष करना पड़ा। 

image credit: twiter

उन्होंने शेयर की तस्वीरों में बताया कि वह 40 घंटे तक डिहाइड्रेट रही थीं और उनके होंठ भी फट गए थे। 

image credit: twiter

अदा शर्मा ने शूटिंग के दौरान बहुत मुश्किलों का सामना किया, लेकिन वह सफल रही और इसे अपने सोशल मीडिया पर साझा किया।  

image credit: twiter