Jara hatke Jara bachke Box Office Collection Day 4: फिल्म की कमाई में हुआ बड़ा बदलाव! 

image credit: twiter

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'ज़रा हटके ज़रा बचके' ने अपने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

image credit: twiter

दूसरे दिन इस फिल्म ने 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 

image credit: twiter

तीसरे दिन यह फिल्म 9.90 करोड़ रुपये कमाई की है। 

image credit: twiter

चौथे दिन यानी सोमवार को 'ज़रा हटके ज़रा बचके' ने 4.14 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

image credit: twiter

इस फिल्म की कुल कमाई अब तक 26.73 करोड़ रुपये हो गई है। 

image credit: twiter

'ज़रा हटके ज़रा बचके' ने दूसरी और तीसरी दिन कमाई में उछाल लाई है। 

image credit: twiter

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, इस फिल्म ने चौथे दिन को 4.14 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

image credit: twiter

- 'ज़रा हटके ज़रा बचके' को ऑडियंस ने अपना प्यार दिखाया है और इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से भी ज्यादा हो गई है। 

image credit: twiter