फिल्म "आदिपुरुष" रिलीज से पहले ही हो चुकी है सुपरहिट! 420 करोड़ कमाए! जानिए कैसे?  

image credit: twiter

निर्देशक ओम राउत की आगामी फिल्म "आदिपुरुष" 16 जून को रिलीज होगी। 

image credit: twiter

इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में होंगे। 

image credit: twiter

दर्शकों में इस फिल्म के प्रति काफी उत्साह है और उन्हें इसके बारे में अधिक जानने की इच्छा है। 

image credit: twiter

रिलीज से पहले ही, इस फिल्म ने लगभग 420 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

image credit: twiter

फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स दो राज्यों में 170 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं। 

image credit: twiter

इसके अलावा, फिल्म के ओटीटी की डील भी हो चुकी है और नेटफ्लिक्स ने सभी भाषाओं के राइट्स के लिए 250 करोड़ रुपये दिए हैं। 

image credit: twiter

ऐसे में, फिल्म रिलीज से पहले ही लगभग 420 करोड़ कमा चुकी है। 

image credit: twiter