प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज! ओपनिंग डे पर कमा सकती है इतने करोड़?  

image credit: twiter

जून महीने में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन सभी की नजरें 16 जून को आदिपुरुष नामक फिल्म पर हैं. 

image credit: twiter

आदिपुरुष में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह जैसे अभिनेताओं की भूमिकाएं हैं. 

image credit: twiter

इस फिल्म का कुल बजट 700 करोड़ रुपये है, जिससे पता चलता है कि यह बड़ी बजट वाली फिल्म है. 

image credit: twiter

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले ही 432 करोड़ रुपये का प्री-कलेक्शन कर लिया है, जिससे यह साफ होता है कि फिल्म ने अपने बजट का काफी हिस्सा पहले ही निकाल लिया है. 

image credit: twiter

फिल्म के सैटेलाइट, म्यूजिक, डिलीटल और अन्य राइट्स करीब 247 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं. 

image credit: twiter

साउथ बेल्ट में फिल्म की मिनिमम गारंटी थिएटर रेवेन्यू 185 करोड़ रुपये है, क्योंकि प्रभास की फिल्मों का वहां काफी प्रशंसा मिलता है. 

image credit: twiter

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'आदिपुरुष' पहले ही दिन 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करेगी. 

image credit: twiter

फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा क्रेज दिखाई दे रहा है.  

image credit: twiter